राष्ट्रीय प्रतिदर्श

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया
रा.प्र.स. रिपोर्टों की प्रतियां अपर महानिदेशक, एसडीआरडी, एनएसएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, महालनोबिस भवन, 164 जीएल टेगौर रोड, कोलकाता को भुगतान करके प्राप्त की जा सकती हैं ।
रा.प्र.स. रिपोर्टों की प्रतियां उपमहानिदेशक, सीपीडी, एनएसएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, सरदार पटेल भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली को भुगतान करके भी प्राप्त की जा सकती हैं
रिपोर्ट (रिपोर्टों) को प्राप्त करने के लिए, वेतन तथा लेखा अधिकारी, सांख्यि्की और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, के पक्ष में, कोलकाता/नई दिल्ली, में देय डिमांड ड्राफ्ट उपर्युक्त दिए गए क्रमश: कोलकाता अथवा नई दिल्ली स्थित कार्यालयों को भेजे जाएं ।
सर्वेक्षण रिपोर्ट (हार्ड/सॉफ्ट कॉपी) की लागत में मीडिया की लागत शामिल हैं किन्तु प्राप्त करने की लागत शामिल नहीं है ।
सर्वेक्षण रिपोर्ट (हार्ड/सॉफ्ट कॉपी) की लागत में मीडिया की लागत शामिल हैं किन्तु प्राप्त करने की लागत शामिल नहीं है ।
रा.प्र.स. रिपोर्टों की प्रतियां अपर महानिदेशक, एसडीआरडी, एनएसएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, महालनोबिस भवन, 164 जीएल टेगौर रोड, कोलकाता को भुगतान करके प्राप्त की जा सकती हैं ।
  • स्पीड पोस्टत से 85 रूपए/प्रति
  • पंजीकृत डाक से 30 रूपए/प्रति
विदेशी ग्राहक एनएसएस रिपोर्ट (रिपोर्टों) के लिए उनके अनुरोध प्राप्त होने पर उचित डाक प्रभार के बारे में सूचित किया जाएगा ।

भुगतान करके आंकड़े प्राप्ता करना

सर्वेक्षण के विभिन्ने चक्रों से संबंधित इकाई स्तर के विधायन किए गए आंकड़े सीडी-रोम में उपलब्ध् हैं । इन्हें उप महानिदेशक, संगणक केन्द्र सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, ईस्ट। ब्लॉक-10, आर.के.पुरम, नई दिल्ली-110016 को इनकी कीमत तथा पैकेजिंग और पोस्ट‍ल और डाक प्रभार का भुगतान करके निर्धारित प्रपत्र .में विधिवत रूप से हस्ताक्षरित अंडरटेकिंग देकर प्राप्त किया जा सकता है । राशि का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाए । यह ड्राफ्ट ’वेतन एवं लेखा अधिकारी, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के पक्ष में आहरित हो और यह नई दिल्ली में भुगतान योग्यय होना चाहिए ।

यूनिट स्तर एनएसएस डेटा की दर सूची

सबसे महत्वपूर्ण

Most Important

Back to Top