राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

  • भारत सरकार ने 01 जून, 2005 के संकल्‍प के माध्‍यम से राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय आयोग (एनएससी) की स्‍थापना की है। एनएससी की स्‍थापना रंगराजन आयोग, जिसमें भारतीय सांख्यिकी प्रणाली की 2001 में समीक्षा की थी, की सिफारिशों को स्‍वीकार करने के लिए मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद की गई है। एनएससी की स्‍थापना सांख्यिकीय मामलों में नीतियां तैयार करने, प्राथमिकताएं और मानक तय करने के उद्देश्‍य से 12 जुलाई, 2006 से की गई है। एनएससी के अध्‍यक्ष के अलावा, चार सदस्‍य हैं। ये सभी सदस्‍य विनिर्दिष्‍ट सांख्यिकी क्षेत्र में विशेषज्ञता और अनुभव प्राप्‍त हैं।

क्र॰ स॰ विषय
1पृष्ठभूमि
2 सूचनाएँ
3आयोग की रचना
4एनएससी के पिछले सदस्य
5सचिवालय
6सीपीआईओ और अपीलीय प्राधिकरण पर आदेश
7संपर्क
8आरटीआई के तहत नियमावली
9वार्षिक रिपोर्ट
10डॉ. रंगराजन आयोग की रिपोर्ट
11संकल्पनात्मक मुद्दे पर कार्यशाला
12कार्रवाई की गई रिपोर्ट
13समितियों की रिपोर्ट

Status:

Back to Top