सांख्यिकीय प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए)

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय (सां.और कार्य.कार्या. मंत्रा.) के अंतर्गत राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए) (“अकादमी”), जो पहले राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय प्रशासन अकादमी थी, 13 फरवरी, 2009 को अस्तित्‍व में आई । इसके अधिदेश में न केवल देश के केंद्रीय और राज्‍य /संघ राज्‍य क्षेत्र सरकार के सांख्यिकीय कार्मिकों को बल्कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में विकासशील देशों के सांख्यिकीय कार्मिकों को भी कार्यालयी सांख्यिकी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है ।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्‍न लक्ष्‍य समूहों के लिए है जैसे भारतीय सांख्यिकीय सेवा (आईएसएस) की नई भर्तियां और सेवारत अधिकारी, अधीनस्‍थ सांख्यिकीय सेवा (एसएसएस), राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र सरकार के सांख्यिकीय कार्मिक; भारतीय सांख्यिकीय संस्‍था (आईएसआई) के सांख्यिकी में स्‍नातकोत्‍तर छात्र; विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों के सांख्यिकी के यूजी/पीजी के छात्र और आचार्य । इसके अतिरिक्‍त, अकादमी अन्‍य सेवाओं, प्रभागों/संगठनों, राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र सरकारों और विकासशील देशों के अधिकारियों के लिए आवश्‍यकता-आधारित/ अनुरोध-आधारित प्रशिक्षण आयोजित करता है ।

अकादमी की स्‍थापना 8 एकड़ में की गई है और इसके तीन मुख्‍य ब्‍लॉक हैं जो निम्‍नानुसार है्ं: -

  1. शैक्षिक खण्ड
  2. छात्रावास खण्ड
  3. आवासीय खण्ड

 

अकादमी की विभिन्‍न भागीदार संस्थाएँ इसके प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती हैं ।

शैक्षिक खण्ड में स्थित सुखात्‍मे पुस्‍तकालय,  23,400 पुस्‍तकों का भंडार है ।

शैक्षिक खण्ड में तीन कमप्‍यूटर लैब हैं । ये विशेष रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागियों के लिए हैं ।

अकादमी में उपलब्‍ध खेल सुविधाओं में चेस,  कैरम-बोर्ड, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और वॉली बॉल शामिल हैं । इसके साथ ही, एक पूरी तरह सुसज्जित योग केंद्र और एक व्‍यायामशाला भी उपलब्‍ध है ।

Back to Top